मिशन-आईएएस / मिशन-50 संस्थान की ओर से बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की विभिन्न परीक्षाओं और अन्य वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए यह पुस्तिका तैयार की गई है। इसमें प्रत्येक प्रकार की परीक्षा को ध्यान में रखकर प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो प्रैक्टिस के साथ-साथ याद रखने योग्य भी है। आपको बता दें मिशन-आईएएस / मिशन-50 संस्थान पिछले 12 वर्षों से सिविल सेवा के क्षेत्र में जाना-पहचाना नाम है। संस्थान की ओर से विभिन्न प्रारंभिक (वस्तुनिष्ठ प्र्रकार की) परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए 1500 प्रश्नों के ये 10 सेट्स तैयार किए गए हैं। टेस्ट सीरीज में 150 प्रश्नों के 10 सेट्स दिए गए हैं, जिसमें 6 सेट्स विषयों पर आधारित हैं, यानी भारतीय इतिहास, भारतीय राजनीति एवं संविधान, भारत एवं विश्व भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, सामान्य विज्ञान और बिहार स्पेशल सेक्शन दिए गए हैं। बाकी के 4 सेट्स में मिश्रित प्रश्नों को दिए गए हैं। विषय आधारित प्रश्नों से प्रश्नों के पैटर्न को समझने में आपको मदद मिलेगी। जबकि मिश्रित सेट्स से प्रश्नों के प्रारूप को समझना आसान हो जाएगा। खास बात ये है कि इसमें विभिन्न परीक्षाओं में पूछे जा चुके प्रश्नों को भी समाहित किया गया है। यही नहीं कई प्रश्न तो ऐसे हैं, जो कई परीक्षाओं में बार-बार पूछे जाते हैं। कुल मिलाकर बिहार के साथ अन्य प्रांतीय और केंद्रीय सेवाओं की परीक्षाओं के लिए भी ये बेहद उपयोगी हैं।
Die Inhaltsangabe kann sich auf eine andere Ausgabe dieses Titels beziehen.
Anbieter: Revaluation Books, Exeter, Vereinigtes Königreich
Paperback. Zustand: Brand New. 232 pages. 11.00x8.50x0.53 inches. In Stock. Artikel-Nr. zk1698845278
Anzahl: 1 verfügbar